Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़, 2 जुलाई (हि.स.)। ब्यावरा नगर सहित आसपास के क्षेत्र में बुधवार को हुई झमाझम बारिश ने समीपस्थ ग्राम पीपलहेला के किसानों की मुसीबत बढ़ा दी है, जहां रेलवे द्वारा रामगंजमंडी- भोपाल रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें गांव की तरफ जाने वाले रास्ते के दोनों ओर रेल्वे ट्रैक का कार्य किया गया है साथ ही निकासी की कोई व्यवस्था नही की गई है, जिससे बारिश का पानी खेतों में जमा हो रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में कंपनी के ठेकेदार सहित इंजीनियर से संपर्क किया गया,लेकिन कोई कार्रवाई नही की गई। बारिश का पानी खेतों में जमा होने से 200 बीघा में लगी फसल जलमग्न हो गई है। यह समस्या पिछले वर्ष से चली आ रही है, जिसमें पहले भी खरीफ की फसल जलमग्न हो गई, लेकिन रेल्वे कंपनी के जिम्मेदारों ने कोई ध्यान नही दिया। गांव के सरपंच रामचंद्र नागर ने एसडीएम गीलांजलि शर्मा को एक पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि ग्रामीणों की समस्या पर न तो रेल्वे ठेकेदार ध्यान दे रहा है और न ही रेल्वे प्रशासन। यदि उनकी समस्या का निराकरण नही किया गया तो फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक