Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़,2 जुलाई (हि.स.)। जिला मलेरिया विभाग द्वारा आमजनों को मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए एक नारा बताया जा रहा है कि हर रविवार मच्छर पर वार। मलेरिया विभाग की टीम ने बुधवार को उत्कृष्ट विधालय राजगढ़ और कन्या हायर सैकेण्ड्री विद्यालय की छात्राओं को मच्छर जनित बीमारियों व लार्वा को पनपने से रोकने के तरीके बताए, साथ ही बीमारियों के बारे में पूछे गए सवालों का सही जबाव देने पर बच्चों को पुरुष्कृत किया गया।
जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ.डीपी.पटेल ने बताया कि हर रविवार मच्छर पर वार से तात्पर्य है कि सप्ताह में रविवार को परिवार के कामकाजी सदस्यों और स्कूली बच्चों को अवकाश मिलता है, इसमें समय निकालकर अपने घरों में कबाड़ के सामान, कूलर, अनुपयोगी टायर, गमले सहित आसपास जमा पानी में पनप रहे लार्वा को नष्ट करना है, जिससे घर, मौहल्ले, गांव और शहरों से मच्छरों का सफाया हो सकता है। मलेरिया निरोधक जून माह में समीक्षा के दौरान कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा ने जिले की मलेरिया की रिपोर्ट मांगी थी, जिसमें डीएमओ डाॅ.पटेल बताया था कि जिले में वर्ष 2024 में मात्र तीन मलेरिया के केस थे वह भी जिले के निवासी नही थे। इस प्रकार राजगढ़ जिला मलेरिया से मुक्त है। सीएचएमओ डाॅ. शोभा पटेल ने जिलेवासियों से अपील की है बारिश के मौसम में पानी को जमा होने से रोकना है ताकि मच्छरों के लार्वा न पनप सकें। वहीं शुद्व पेयजल का उपयोग करें और गरिष्ठ भोजन नही करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक