टीसीआई डीएवी के छात्रों ने एनसीसी के प्रशिक्षण में लिया भाग
खूंटी, 2 जुलाई (हि.स.)। टीसीआई डीएवी पब्लिक स्कूल, गोविंदपुर रोड, जम्हार छात्रों ने खेलगांव में आयोजित 10 दिवसीय एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। स्कूल के छात्रों का नेतृत्व एनसीसी सीटीओ रिया कुमारी ने किया। विद्यालय परिसर में बुधवार
टीसीआई डीएवी स्कूल, जम्हार के छात्रों ने एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण में भाग लिया


खूंटी, 2 जुलाई (हि.स.)। टीसीआई डीएवी पब्लिक स्कूल, गोविंदपुर रोड, जम्हार छात्रों ने खेलगांव में आयोजित 10 दिवसीय एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया।

स्कूल के छात्रों का नेतृत्व एनसीसी सीटीओ रिया कुमारी ने किया। विद्यालय परिसर में बुधवार को समारोह का आयोजन कर छात्रों का उत्साहबर्द्धन किया गया। इस अवसर पर सीनियर वाइस प्रसिडेंड, चीफ ऑडिट एंड रिस्क ऑफिसर टीसीआई नवीन कुमार गुप्ता और विद्यालय के प्राचार्य एसके पाठक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह क्षण स्कूल के लिए काफी गौरवपूर्ण है। बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई मेडल और प्रमाण पत्र प्राप्त किया है।

वहीं कैडेट पूरवा रानी और कैडेट नेहा कुमारी ने 10 दिनों के शिविर के दौरान अपना अनुभव साझा किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा