Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 2 जुलाई (हि.स.)। तोरपा थाना क्षेत्र के सैंसेरा गांव में बुधवार को दिनदहाड़े मोहन स्वांसी (40) दिव्यांग व्यक्ति की बीच सड़क में गला काटकर हत्या कर दी गई।
ग्रामीणों के अनुसार घटना अपराह्न लगभग तीन बजे की है। घटना की सूचना मिलते ही तोरपा के थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेम्ब्रम और अन्य पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। दिन दहाड़े हुई हत्या के बाद भी हत्यारें के संबंध में गांव वाले मुंह खोलने को तैयार नहीं है। हालांकि मृतक के बड़े भाई जीतू स्वांसी ओर उसके परिवार वालों ने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया कि सैंसेरा गांव के देवनंद गोप नामक व्यक्ति ने घटना को अंजाम दिया है।
जीतू ने बताया कि देवनंद ने गांव वालों को खुद की हत्या करने की बात बताई और वह जंगल की ओर भाग गया। बताया जाता है कि मोहन स्वांसी पहले पंजाब में काम करता था। काम के दौरान ही उसका एक हाथ मशीन से कटकर अलग हो गया। इसके बाद से वह गांव में रहकर गाय-बैल चराने का काम करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा