Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 2 जुलाई (हि.स.)। मुहर्रम को लेकर बुधवार को तोरपा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयेाजित की गई, जिसमें शांति और सौहार्द्र के साथ मुहर्रम मनाने का निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी पूजा बिन्हा ने की। बैठक में पंचायत प्रतिनिधि, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, दोनों समुदायों के गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक में मस्जिद ए अक्सा के अध्यक्ष कलीम खान ने बताया कि मुहर्रम कमेटी ने निर्णय लिया है कि तोरपा में भारी वर्षा के कारण जुलूस नही निकाला जाएगा।
बाकी सभी कार्यक्रम मस्जिद में ही सपंन्न होंगे। मौके पर थाना पर प्रभारी ने मुहर्रम को आपसी भाईचारे और शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। थाना प्रभारी ने कहा कि शांति व्यवस्था कायम रखने में आप सभी लोग पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
सीओ ने कहा कि प्रशासन आप सभी के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और कोई अनहोनी होने पर अविलंब पुलिस प्रशासन को सूचित करें।
बैठक में तोरपा में सड़क से अतिक्रमण हटाने, कर्रा रोड के पास बेतरतीब तरीके से ऑटो का पार्किंग को बंद करने और बिजली की समस्या पर चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख रोहित सुरीन, उप प्रमुख संतोष कर, अमृत हेमरोम, मुखिया जॉन तोपनो, विनिता नाग, बिमला डोडराय कलीम खान, सोफिया सुल्ताना, कांग्रेस युवा उपाध्यक्ष अख्तर अहमद, राधेश्याम भगत, उप मुखिया राजू साहू, सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा