Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 02 जुलाई (हि.स.)। नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम बनकला में पिछले कुछ समय से जमीनी विवाद चला हुआ है। इसमें कई पंचायतों को जोड़ने वाले मार्ग पर दूसरे गुट ने अपना अधिकार जताया है। यह इस मामले में वीरवार काे एसडीएम ने ग्रामीणों को इस भूमि का हक लेने के आदेश दिए थे। लेकिन जन ग्रामीण वहां पहुंचे तो कब्जाधारी गट ने ऐतराज जताते हुए बताया कि वो लोग माननीय उच्च न्यायलय से इसका सटे ऑर्डर लेकर आये हैं। जिसपर दोनों गुटों में बहसबाजी होते होते नौबत हाथापाई तक पहुंच गयी।
घटना को भांपते हुए तहसीलदार नाहन उपेंद्र चौहान भी मौके पर मौजूद थे। डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि अब मामला शांत हुआ है क्योंकि हाई कोर्ट का स्टे ऑर्डर इस पर हुआ है तो जबतक कोर्ट के निर्देश न आएं दोनों गुटों को शांति व्यवस्था बनाये रखने बारे कहा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर