Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 02 जुलाई (हि.स.)। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, जोधपुर एवं मण्डोर के विद्यार्थियों द्वारा प्रायोगिक कार्यों के दौरान बनाए गए प्रोजेक्टों के प्रदर्शन के लिए प्रोजेक्ट एक्सपो 2025 आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय, मण्डोर के प्रतीक चिन्ह का विमोचन भी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश कुमार शर्मा, निदेशक, तकनीकी शिक्षा राजस्थान एवं अंशु कुमार सहगल, सचिव, प्राविधिक शिक्षा मण्डल द्वारा किया गया ।
प्रधानाचार्य डॉ. अजय माथुर ने बताया कि छात्रों द्वारा रेसिंग कार, रोबोटिक हेण्ड, ट्रेन के लिए ओटोमेटैड ट्रेक्शन सिस्टम, गारबेज सेपरेशन, स्काई इन्टरसेप्टर डिफेंस सिस्टम, हॉस्पीटल, स्कूल स्पीड रिडयूसर, पेट्रोलियम ड्रिलिंग रिंग्स जैसे अति आधुनिक तकनीकों का समावेश करते हुए उन्नत प्रोजेक्टों का निर्माण किया जिसे देख कर अतिथि अभिभूत हुए।
इस प्रदर्शनी में डिस्पले किये गये चयनित 25 से अधिक प्रोजेक्टों में उत्कृष्ट प्रोजेक्टों को प्रथम एवं द्वितीय पुरुस्कारों से सम्मानित किया गया। समस्त अतिथियों एवं छात्रों द्वारा राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय, मण्डोर के छात्र अभिषेक जांगिड द्वारा बनाई गई, रेसिंग कार की सराहना की गई।
प्रथम एवं द्वितीय पुरुस्कार प्राप्त करने वाली टीमों को ट्राफी प्रदान की गई एवं प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। मण्डोर पोलिटेक्निक की प्राचार्या डॉ. शालिनी गर्ग ने छात्रों के द्वारा बनाए गए प्रोजेक्टों की उपलब्ध्यिॉं बताई।
निदेशक एवं सचिव द्वारा छात्रों के लिए ऐसे प्रोजेक्ट एवं प्रतियोगिताएं आयोजित करने की महत्ता बताई गई एवं छात्रों को निरन्तर ऐसे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम मंच संचालन टी.आर. राठौड ने किया एवं कार्यक्रम संयोजन एवं पुरुस्कार वितरण संबंधित कार्य डॉ. चन्द्रेश शर्मा एवं राजेश विश्नोई द्वारा किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश