Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़,2 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर भोजपुर थाना क्षेत्र में भोला ढाबा के सामने तेज रफ्तार भोपाल से अजमेर जा रही किशोर ट्रेवल्स की बस आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में छह बस यात्री घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताइ गई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। पुलिस ने बुधवार को बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात भोजपुर रोड स्थित भोला ढाबा के सामने भोपाल से अजमेर जा रही किशोर ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 09 एफए 7216 आगे जा रहे ट्रक क्रमांक आरजे 26 जीए 4794 से टकरा गई। हादसे में बस सवार वीरेन्द्रकुमार (55)पुत्र लक्ष्मीचंद निवासी ब्यावरा, भगवानसिंह (27)साल, बबलू(35)पुत्र प्रभुलाल तंवर निवासी किशनपुरिया, रमेश(40)पुत्र कनीराम वर्मा निवासी सरेड़ी, मांगीबाई(50) साल और विक्रम(17)पुत्र जगन्नाथ तंवर निवासी किशनपुरिया घायल हो गए, जिन्हें एम्बूलेंस वाहन की मदद से खिलचीपुर अस्पताल पहुंचाया। जहां से वीरेन्द्र और भगवानसिंह की हालत बिगड़ने पर जिला चिकित्साल राजगढ़ रेफर किया गया। बताया गया है बस चालक शराब के नशे में था, साथ ही बारिश होने के बावजूद भी बस के वाइपर नही चलाये थे। पुलिस ने बस यात्री कलाबाई(40)पत्नी राजेन्द्रसिंह राजपूत निवासी मूंडला कुरावर की रिपोर्ट पर बस चालक शाहरुख के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक