डीडीसी सुरेश शर्मा ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के साथ किया ब्लॉक मैरा मांदरेया का दौरा
अखनूर, 2 जुलाई (हि.स.)। भाजपा नेता व जिला विकास परिषद के सदस्य पंडित सुरेश शर्मा ने ब्लॉक मैरा मांदरेया की पंचायत बडूई, कांडी, बलगाडा मैरा मांदरेया, गराटल, कठार, कयूर में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के साथ दौरा कर सड़क मार्गों का निरीक्षण किया। इ
अपने दाैरे के दाैरान लाेगाें से बातचीत करते डीडीसी सुरेश शर्मा


अखनूर, 2 जुलाई (हि.स.)। भाजपा नेता व जिला विकास परिषद के सदस्य पंडित सुरेश शर्मा ने ब्लॉक मैरा मांदरेया की पंचायत बडूई, कांडी, बलगाडा मैरा मांदरेया, गराटल, कठार, कयूर में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के साथ दौरा कर सड़क मार्गों का निरीक्षण किया।

इस दौरे में मुख्य रूप से खुगा मोड से लेकर गुडा पनाडा तक सभी सड़क मार्गों का निरीक्षण किया गया। सुरेश शर्मा ने विभाग के अधिकारियों को कहा कि बरसात का मौसम आ चुका है। इस बात को सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी सड़क मार्ग बारिश के चलते बंद ना हो। बंद पड़ी नालियों को खोला जाए ताकि पानी से किसी को भी नुकसान ना पहुंचे।

इसके अलावा सुरेश शर्मा ने कहा कि यहां पर संरक्षण कार्य करने की जरूरत है वहां पर जल्द से जल्द काम को शुरू किया जाए ताकि सड़कों को कोई नुकसान न पहुंचे। जंगल कटिंग का काम भी साथ साथ में किया जाए। सुरेश शर्मा ने गुडा पनाडा सड़क मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया और कहा कि इसका निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि 75 वर्षों से सड़क मार्ग का सपना देख रहे लोगों को राहत मिल सके। इस मौके पर विभाग के अधिशाषी अभियंता सुनील डोगरा, ऐई इकलाख अहमद, जूनियर इंजीनियर राकेश शर्मा, मुजीद चौधरी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह