Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 2 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। इस ऑपरेशन में सिंडिकेट के सरगना ललित आहूजा उर्फ लक्की और उसके साथी हरविंदर कुमार उर्फ हर्ष को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 472 ग्राम अफीम बरामद की है। जिसे आयुर्वेदिक अनारदाना गोलियों के रूप में छिपाकर विदेश भेजा जा रहा था।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदौरा ने बताया कि 22 मई क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि डीएचएल वेयरहाउस से एक संदिग्ध पार्सल कनाडा भेजा जा रहा है। टीम ने तत्काल छापेमारी की और जांच में सामने आया कि पार्सल में आयुर्वेदिक अनारदाना गोलियों की आड़ में अफीम की गोलियां छिपाकर भेजी जा रही। ये गोलियां कपड़ों, चॉकलेट और अन्य सामानों के बीच में रखी गई थीं। पुलिस ने करीब 465 ग्राम अफीम बरामद की। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं मुकदमा दर्ज किया गया।
डीसीपी के अनुसार तकनीकी जांच के बाद पार्सल भेजने वाले की पहचान ललित आहूजा उर्फ लक्की के रूप में हुई, जो लुधियाना में एक मेडिकल स्टोर चलाता था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ललित को गिरफ्तार किया गया और उसकी दुकान से 7 ग्राम और अफीम की गोलियां बरामद की गईं। पूछताछ में उसने बताया कि वह अफीम हरविंदर कुमार उर्फ हर्ष दावर से लेता था, जो लुधियाना में एक मेडिकल होलसेल एजेंसी ‘न्यू दावर एजेंसी’ चलाता है।
दोनों ने मिलकर यह ड्रग्स सिंडिकेट तैयार किया था। जिसका नेटवर्क कनाडा और ऑस्ट्रेलिया तक फैला हुआ था।
ललित की गिरफ्तारी के बाद हर्ष दावर फरार हो गया और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में अपनी लोकेशन बदलता रहा। लेकिन तकनीकी निगरानी और लगातार प्रयासों के बाद पुलिस टीम ने लुधियाना स्थित 'न्यू दावर एजेंसी' में छापेमारी कर उसे भी दबोचा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी