Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़,2 जुलाई (हि.स.)। जिले के माचलपुर में मृत गाय को कचरा वाहन से घसीटकर ले जाने का वीडियो सामने आया है, इसके विरोध में बुधवार को बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने नगरपरिषद का घेराव किया और सीएमओ को चेतावनी दी कि दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई हो।
मंगलवार को माचलपुर निवासी युवक ने एक वीडियो बनाया, जिसमें कचरा वाहन में एक मृत गाय को रस्सियों से उलटा बांधकर ले जाया जा रहा था, जिसमें गाय का मुंह सड़क पर रगड़ता जा रहा था। वीडियो वायरल होने बाद लोगों ने नगर परिषद की कड़ी निंदा की। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध करते हुए नगर परिषद का घेराव किया और सीएमओ को चेतावनी देते हुए कहा कि गौमाता का अपमान स्वीकार नही किया जाएगा साथ ही जिस कर्मचारी के द्वारा यह कृत्य किया गया है, उसको निलंबित किया जाए एवं इस प्रकार की घटना फिर न हो इसका ध्यान रखा जाए। सीएमओ देवेन्द्र वत्स ने कहा कि मृत पशु उठाने वाले का ठेका निरस्त कर उसकी सेवा समाप्त कर दी है साथ ही कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि मृत गौवंश को सम्मान के साथ दफनाया जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक