Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़, 2 जुलाई (हि.स.)। राजस्व और पुलिस टीम ने बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-46 स्थित ग्राम मलवार जोड़ से बारवां जोड़ तक किए गए अवैध निर्माण को जेसीबी मशीन की मदद से हटाया, जिसमें होटल, कच्चे-पक्के मकान सहित गुमटियां और अस्थाई निर्माण को तोड़ा गया। बारिश होने के बावजूद अतिक्रमण हटाने का काम जारी रहा।
एसडीएम गीतांजलि शर्मा के मार्गदर्शन में की गई कार्रवाई के दौरान एसडीओपी नरसिंहगढ़, मलावर थानाप्रभारी देवेन्द्रसिंह राजपूत सहित छह थानों का पुलिसबल मौजूद रहा। कार्रवाई के सात दिन पहले एनएच ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए थे साथ ही मानचित्र के अनुसार उन्हें चिन्हित किया गया था। इस दौरान हाइवे पर किए गए अतिक्रमण में 40-50 दुकानें, 5 होटल और 5 पक्के मकान सहित कई छोटी गुमटियां जेसीबी की मदद से तोड़ी गई। प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई है कि भविष्य में यहां अवैध कब्जा किया गया तो सख्त कार्रवाई होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक