रिश्वत लेते हुए लेखपाल का वीडियो वायरल, डीएम ने किया निलंबित
जालौन, 2 जुलाई (हि.स.)। जिले की कोंच तहसील क्षेत्र के नदीगांव में एक लेखपाल द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो 24 जून का बताया जा रहा है। मामला चकरोड की पैमाइश से जुड़ा है, जिसे लेकर किसान और लेखपाल के बीच विव
रिश्वत लेता लेखपाल


जालौन, 2 जुलाई (हि.स.)। जिले की कोंच तहसील क्षेत्र के नदीगांव में एक लेखपाल द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो 24 जून का बताया जा रहा है। मामला चकरोड की पैमाइश से जुड़ा है, जिसे लेकर किसान और लेखपाल के बीच विवाद गहराता चला गया। वायरल वीडियो ने प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा दिया है। वीडियो सामने आने के बाद डीएम ने लेखपाल को निलंबित कर दिया है।

बता दें कि, नदीगांव क्षेत्र के डांग खैराई निवासी किसान बुद्ध सिंह की भूमि पर जाने के लिए आधे रास्ते तक सरकारी चकरोड बना हुआ है, लेकिन बाकी हिस्से पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। किसान ने इस संबंध में लेखपाल से चकरोड की पैमाइश कराने की मांग की थी। किसान का आरोप है कि लेखपाल ने पैमाइश के बदले एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी, जिसमें से उसने 70 हजार रुपये दे दिए और इसका वीडियो बना लिया।

आरोप है कि जब लेखपाल ने शेष 30 हजार रुपये की मांग की और किसान ने इनकार कर दिया, तो पैमाइश जानबूझकर उसके पक्ष में नहीं की गई। इस पर नाराज किसान ने रिश्वत लेते हुए बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद प्रशासनिक स्तर पर हलचल तेज हो गई है।

डीएम राजेश कुमार पांडे ने देर रात वीडियो के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वायरल वीडियो की जांच एसडीएम ज्योति सिंह को सौंपी गई है। अगर पुष्टि होती है तो कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा