शादी से इंकार करने पर युवती ने पिया तेजाब
नई दिल्ली, 2 जुलाई (हि.स.)। दक्षिण पश्चिम जिले के वसंत कुंज साउथ इलाके में शादी से मना करने पर एक युवती ने तेजाब पीकर खुदकुशी का प्रयास किया। पड़ोसी से घटना की जानकारी मिलने पर परिवार वालों ने बेटी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत बिगड़त
शादी से इंकार करने पर युवती ने पिया तेजाब


नई दिल्ली, 2 जुलाई (हि.स.)। दक्षिण पश्चिम जिले के वसंत कुंज साउथ इलाके में शादी से मना करने पर एक युवती ने तेजाब पीकर खुदकुशी का प्रयास किया। पड़ोसी से घटना की जानकारी मिलने पर परिवार वालों ने बेटी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत बिगड़ती देख उसे सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने युवती की मां के बयान पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान रेहान के रूप में हुई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार 19 वर्षीय युवती परिवार के साथ वसंत कुंज में रहती है। माता-पिता मजदूरी का काम करते हैं। पुलिस को दी शिकायत में युवती की मां ने बताया कि उनके पड़ोस में एक रेहान नाम का लड़का रहता है। उसकी उनकी बेटी से दोस्ती थी। दोनों करीब सात साल से बात-चीत कर रहे थे। लड़का काफी समय से बेटी से शादी करने की बात बोल रहा था। लेकिन उस समय उनकी बेटी नाबालिग थी। पीड़िता की मां ने बताया कि उन्होंने लड़के को समझाया था कि अभी उनकी बेटी स्कूल में पढ़ रही है, जब वह बालिग होगी तो शादी करवा देंगे।

पीड़िता की मां के अनुसार 18 जून की शाम वह काम पर थी। उनके पड़ोसी ने उन्हें कॉल करके बताया कि आपकी बेटी ने तेजाब पी लिया है और वह गली में गिरी हुई है। सूचना मिलते ही वह तुरंत घर पहुंची और बेटी को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां 36 घंटे इलाज के बाद अस्पताल वालों ने उन्हें कहा कि यहां डॉक्टर नहीं है आप इसे दूसरे अस्पताल में ले जाओ। पीड़िता के अनुसार 20 जून को उन्होंने बेटी को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने बेटी की हालत गंभीर बताई। अभी भी उनकी बेटी जिंदगी और मौत से लड़ रही है।

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी अमित गोयल के अनुसार पीड़िता के बयान पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी