Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ऊना, 02 जुलाई (हि.स.)। हाल ही में अखिल भारतीय वॉलीबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष पद पर चयनित हुए पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने जेपी नड्डा से आशीर्वाद प्राप्त किया और उनके मार्गदर्शन को अपने लिए प्रेरणास्रोत बताया।
भेंट के उपरांत वीरेंदर कंवर ने कहा कि जे.पी. नड्डा न केवल एक दूरदर्शी राजनेता हैं, बल्कि एक प्रेरणास्पद व्यक्तित्व भी हैं। उनका स्नेह, आत्मीयता और शुभकामनाएं प्राप्त कर आज मन अभिभूत हो गया। उनके मार्गदर्शन से निश्चित रूप से हम वॉलीबॉल जैसे जनप्रिय खेल को देशभर में नई पहचान दिलाने तथा भारत की खेल संस्कृति को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में सफल होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल