Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बिश्वनाथ (असम), 2 जुलाई (हि.स.)। बिश्वनाथ जिला पुलिस ने नकली सोना ले जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। दोनों को चारिआली सदर थाना क्षेत्र के प्रतापगढ़ चाय बागान रेलगेट के पास से पकड़ा गया है।
पुलिस के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देबर्शी चौधरी के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान मोनाई विष्णुपुर के जहिर अली और पुवा मालगांव के सैफुल इस्लाम नामक दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से कुल 2.2 किलोग्राम नकली सोना बरामद किया गया है।
पुलिस ने आरोपितों के पास से एएस-12एए-1430 नंबर की एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है, जिसका इस्तेमाल वे तस्करी में कर रहे थे। पुलिस को संदेह है कि ये दोनों लंबे समय से नकली सोने का धंधा कर आम जनता को ठगते आ रहे हैं।
पुलिस की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि इस अवैध कारोबार से जुड़े और भी लोगों की गिरफ्तारी जल्द ही हो सकती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश