गुना: दो सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम
गुना, 2 जुलाई (हि.स.)। गुना जिले के सतनपुर गांव में बुधवार दोपहर दो सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतकों में एक बच्चे का बुधवार को ही जन्मदिन था। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। जानकारी अनुसार सतनपुर निवासी भानू राजपूत के बेटे
दो सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत


गुना, 2 जुलाई (हि.स.)। गुना जिले के सतनपुर गांव में बुधवार दोपहर दो सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतकों में एक बच्चे का बुधवार को ही जन्मदिन था। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।

जानकारी अनुसार सतनपुर निवासी भानू राजपूत के बेटे विक्रम (13) और लड्डू (11) बुधवार दोपहर करीब 4 बजे गांव के पास स्थित तालाब में नहाने गए थे। उनके साथ दो और बच्चे भी थे। नहाते समय कुछ देर बाद दोनों भाई पानी से बाहर नहीं निकले तो बाकी बच्चों ने गांव में सूचना दी।

सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों भाइयों को तालाब से बाहर निकाला और पानी निकालने की कोशिश की। हालत गंभीर देख ग्रामीण उन्हें निजी वाहन से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक विक्रम का बुधवार को ही जन्मदिन था। घटना की खबर मिलते ही जिला अस्पताल में परिजन और ग्रामीण पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

बजरंगगढ़ थाना प्रभारी एसआई कृपाल सिंह परिहार ने बताया, सतनपुर गांव के तालाब में दो नाबालिग बच्चों की डूबने से मौत हुई है। दोनों के शव जिला अस्पताल भेज दिए गए हैं। घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे