भोपाल में ब्रिज पर एक ही जगह पर दो हादसे, पहले कार पलटी फिर बच्चों से भरी स्कूल वैन टकराई
भोपाल, 2 जुलाई (हि.स.)। राजधानी भोपाल के सुभाष नगर ब्रिज पर दो भीषण सड़क हादसे हुए। मंगलवार देर रात एक कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। जिससे कार सवार दो लोग घायल हो गए। वहीं बुधवार सुबह स्कूली वैन डिवाइडर से टकरा गई। स्कूल वैन में कई बच्चे बैठे हुए थे
भोपाल में ब्रिज पर एक ही जगह पर दाे हादसे


भोपाल, 2 जुलाई (हि.स.)। राजधानी भोपाल के सुभाष नगर ब्रिज पर दो भीषण सड़क हादसे हुए। मंगलवार देर रात एक कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। जिससे कार सवार दो लोग घायल हो गए। वहीं बुधवार सुबह स्कूली वैन डिवाइडर से टकरा गई। स्कूल वैन में कई बच्चे बैठे हुए थे। फिलहाल किसी के घायल होने या चोट लगने की खबर नहीं है।

पहला हादसा मंगलवार देर रात को हुआ। जहां एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एक क्रेटा कार ब्रिज पर तेज रफ्तार में दौड़ती दिखाई दे रही है। पीछे चल रहे राहगीर इसका वीडियो बना रहे थे। तभी कार कुछ दूरी पर जाने के बाद डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में गाड़ी के सामने के दोनों टायर अलग हो गए। राहगीरों ने कार में फंसे दाे लोगों को बाहर निकाला। दाेनाें होश में थे, जिसके बाद उन्हें जेपी अस्पताल पहुंचाया गया। किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। फिलहाल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में टैक्सी नंबर प्लेट लगी थी।

वहीं दूसरा हादसा भी सुभाष नगर ओवर ब्रिज पर ही हुआ है। इसी जगह बुधवार सुबह करीब 8 बजे एक स्कूली वैन डिवाइडर से टकरा गई। वैन में स्कूली बच्चे सवार थे। तेज बारिश के चलते वैन के फ्रंट ग्लास में फॉग जम चुकी थी, जिससे चालक को रोड नहीं दिख पाई। हालांकि रफ्तार ज्यादा न होने के कारण वैन डिवाइडर से टकराने के बाद रुक गई थी। इस हादसे में वैन में सवार सभी बच्चे बाल-बाल बचे हैं। बाद में स्कूली बच्चों को वैन से निकाला गया और दूसरे वाहन से स्कूल तक पहुंचाया गया। हादसे के बाद स्कूल वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं वैन में बैठे स्कूली बच्चो में से किसी के हताहत होने की खबर अब तक सामने नहीं आई है। दोनों ही मामलों में थाना प्रभारियों ने जानकारी होने से इनकार किया है। एमपी नगर थाने के टीआई जयहिंद शर्मा ने बताया कि उन्हें हादसे की जानकारी नहीं है। इधर, ऐशबाग थाने के टीआई वीबीएस सेंगर ने बताया कि ब्रिज के जिस हिस्से में घटना हुई वह एमपी नगर थाना क्षेत्र में आता है। हादसे के बाद स्कूल वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे