एकमुश्त चावल वितरण की समयावधि 31 जुलाई तक बढ़ी
रायपुर, 2 जुलाई (हि.स.)। राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत माह जून से अगस्त 2025 का एकमुश्त चावल वितरण की समयावधि 31 जुलाई तक वृद्धि की गई है। इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु समस
एकमुश्त चावल वितरण की समयावधि 31 जुलाई तक बढ़ी


रायपुर, 2 जुलाई (हि.स.)। राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत माह जून से अगस्त 2025 का एकमुश्त चावल वितरण की समयावधि 31 जुलाई तक वृद्धि की गई है। इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु समस्त जिला कलेक्टर व प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन को निर्देशित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल