Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सहरसा, 2 जुलाई (हि.स.)। जिले के महिषी प्रखंड क्षेत्र के कुंदह और बड़वाही गांव के बीच कोसी नदी बांध पर बना लूप नदी के कटाव से 80 से 90 मीटर की लंबाई में टूट गया है। बुधवार की दोपहर लूप के टूटने से आसपास के कई गांव की खेतों में पानी भर गया है, जिससे जहां कई गांव में बाढ़ की समस्या उत्पन्न होने की संभावना बन गई है। साथ ही खेतों में लगी मूंग और धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है।
लूप के टूटने की सूचना के बाद आसपास के कई गांव के सैकड़ो लोग मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर मंगवाई गई, जिसके बाद जन सहयोग से ट्रैक्टर से मिट्टी लाकर लूप को बांधने का प्रयास किया गया। देर शाम तक लूप को बांध दिया गया था लेकिन कच्ची मिट्टी से बांधी गई लूप कब तक कोसी नदी के तूफान को संभाल पाएगी। इससे ग्रामीण चिंतित दिखे।
ग्रामीणों का कहना है कि जिओ बैंग या एचसीआर बैग से लूप को बांधने पर ही लूप बच पाएगा। नहीं तो फिर लूप के टूटने की संभावना बनी रहेगी।ग्रामीणों ने आगे बताया कि लूप के टूटने से आसपास के कई गांव के खेतों में लगी फसल बर्बाद हो चुकी है। अब गांव में भी बाढ़ का खतरा बढ़ रहा है।जिला प्रशासन को भी इसकी सूचना दी गई थी। जिला प्रशासन ने लूप को दुरुस्त करने का निर्देश भी निर्गत किया है लेकिन अब तक कार्य शुरू नहीं हुआ है, जिससे ग्रामीणों को चिंता हो रही थी।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार