किसान ने तहसीलदार और लेखपाल पर लगाया मारपीट का आरोप
जालौन, 2 जुलाई (हि.स.)। जालौन में बुधवार को एक किसान ने तहसीलदार और लेखपाल पर मारपीट का आरोप लगाया है। किसान का आरोप है कि सरकारी क्रय केंद्र पर मूंग की फसल बेचने के लिए खसरा बनवाने के दौरान लेखपाल से विवाद हुआ था। इसके बाद लेखपाल ने उसकी गर्दन पकड़क
उरई तहसील


जालौन, 2 जुलाई (हि.स.)। जालौन में बुधवार को एक किसान ने तहसीलदार और लेखपाल पर मारपीट का आरोप लगाया है। किसान का आरोप है कि सरकारी क्रय केंद्र पर मूंग की फसल बेचने के लिए खसरा बनवाने के दौरान लेखपाल से विवाद हुआ था। इसके बाद लेखपाल ने उसकी गर्दन पकड़कर तहसीलदार के ऑफिस में ले जाकर मारपीट की।

पीड़ित किसान रोहित राजपूत ने बताया कि वह सरकारी क्रय केंद्र पर मूंग की फसल बेचने के लिए खसरा बनवाने आया था। इसी दौरान लेखपाल से विवाद हो गया। लेखपाल ने उसके साथ मारपीट की। इस पूरे मामले में एसडीएम नेहा ब्याडवाल ने बताया कि मामले की जांच कराकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, चश्मदीद ने बताया कि उन्होंने देखा कि लेखपाल और तहसीलदार ने किसान के साथ मारपीट की। उन्होंने कहा कि यह घटना तहसील कार्यालय में हुई, जहां किसान खसरा बनवाने आया था। पीड़ित किसान ने एसडीएम से मारपीट की शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा