Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर, 2 जुलाई (हि.स.)। जिला पंचायत बस्तर के सभागार में बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक के दौरान जिले में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के कारगर क्रियान्वयन किए जाने पर बल देते हुए आम जनता को लाभान्वित करने कहा गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि खरीफ फसल सीजन के लिए किसानों को खाद-बीज की उपलब्धता सहित समसामयिक कृषि सलाह प्रदाय सुनिश्चित करें , वहीं सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करें। साथ ही वर्षाकालीन मौसमी बीमारियों के रोकथाम एवं उपचार हेतु व्यापक पहल किया जाए और जीवनरक्षक दवाइयों की उपलब्धता, मैदानी अमले के माध्यम से स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करने सहित कॉम्बेट दलों की तैनाती सुनिश्चित किया जाए
बैठक में आश्रम-छात्रावासों तथा आवासीय विद्यालयों में सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने कहा गया। साथ ही स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति सहित शत प्रतिशत बच्चों को पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश वितरण सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर पूर्ण किए जाने कहा गया। वहीं क्रेडा द्वारा लगाए गए सोलर ड्यूल पम्पों एवं हाईमास्ट लाईट का समुचित संधारण किए जाने के निर्देश दिए गए । बैठक में कृषि, उद्यानिकी, खाद्य, वन इत्यादि विभागों के योजनाओं पर चर्चा की गयी।
जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में अवगत कराया गया कि जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत सभी ग्रामों में ग्रामीण पेयजल योजना की स्वीकृति दी गयी है और वर्तमान में इन कार्यों को पूर्ण करने पर पहल किया जा रहा है। ग्रामीण इलाकों में आश्रम-छात्रावासों, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों,स्वास्थ्य केंद्रों तथा पंचायत भवन, सामुदायिक भवन इत्यादि सार्वजनिक स्थलों में अनिवार्य रूप से नल कनेक्शन प्रदान किया जा रहा है। साथ ही स्थानीय जरूरत के अनुरूप आश्रम-छात्रावास, स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के परिसर और अंदरूनी गांवों के पारे-टोले में हैंडपंप स्थापित किये जा रहे हैं।
जिले में मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, मितानिनों और अंदरूनी इलाकों के आश्रम-छात्रावास अधीक्षकों के पास आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है और सूचना तंत्र को प्रभावी बनाकर इस दिशा में कारगर प्रयास किया जा रहा है । साथ ही प्रभावित क्षेत्र में त्वरित रोकथाम एवं उपचार कार्यवाही के लिए कॉम्बेट दलों का गठन कर उन्हें सक्रिय रखा गया है । जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है और मैदानी अमले को नियमित तौर पर क्षेत्र भ्रमण कर मौसमी बीमारियों पर सतत निगरानी रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं । बैठक के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष बलदेव मंडावी सहित जिला पंचायत सदस्यगण, जनपद पंचायत अध्यक्षगण और सीईओ जिला पंचायत प्रतीक जैन तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे