मुठभेड़ के बाद बदमाश गिरफ्तार
नई दिल्ली, 2 जुलाई (हि.स.)। दक्षिण पश्चिम जिले की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और सनलाइट कॉलोनी थाने की संयुक्त कार्रवाई में तड़के सुबह कुख्यात और वांछित लुटेरा ललित उर्फ नेपाली मुठभेड़ में घायल हो गया। यह मुठभेड़ राजधानी दिल्ली के सराय काले खां बस स्
मुठभेड़ के बाद बदमाश गिरफ्तार


नई दिल्ली, 2 जुलाई (हि.स.)। दक्षिण पश्चिम जिले की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और सनलाइट कॉलोनी थाने की संयुक्त कार्रवाई में तड़के सुबह कुख्यात और वांछित लुटेरा ललित उर्फ नेपाली मुठभेड़ में घायल हो गया। यह मुठभेड़ राजधानी दिल्ली के सराय काले खां बस स्टैंड इलाके के पास हुई।

दिल्ली पुलिस के अनुसार,आरोपी ललित उर्फ नेपाली दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहा है और कई मामलों में अदालत द्वारा फरार घोषित किया जा चुका है। ललित एक आपराधिक मामले में 14 साल की सजा पा चुका है जो साकेत थाने में दर्ज था। उसके पास से एक अत्याधुनिक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस भी दिल्ली पुलिस ने बरामद किए हैं।

डीसीपी हेमंत तिवारी के अनुसार बुधवार तड़के सुबह हुई इस मुठभेड़ के दौरान ललित द्वारा की गई गोलीबारी में एसीपी लाजपत नगर की बुलेटप्रूफ जैकेट ने उन्हें बचा लिया। जवाबी कार्रवाई में ललित घायल हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच में पता चला है कि आरोपित लगभग दो दर्जन अपराधों में शामिल है और अदालत द्वारा फरार घोषित किया जा चुका है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी