पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली, 2 जुलाई (हि.स.)। दक्षिण-पश्चिम जिले की साइबर थाना पुलिस ने जामताड़ा (झारखंड) में सक्रिय एक अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह देशभर में फर्जी केवाईसी अपडेट के नाम पर लोगों से ठगी करता था। पुलिस ने इस गिरोह के तीन मुख्
पुलिस का लोगो


नई दिल्ली, 2 जुलाई (हि.स.)। दक्षिण-पश्चिम जिले की साइबर थाना पुलिस ने जामताड़ा (झारखंड) में सक्रिय एक अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह देशभर में फर्जी केवाईसी अपडेट के नाम पर लोगों से ठगी करता था। पुलिस ने इस गिरोह के तीन मुख्य आरोपित - मुजफ्फर जिलानी, आफताब अंसारी और मोहम्मद इकबाल रजा को गिरफ्तार किया है। गिरोह ने पालम निवासी एक व्यक्ति से 10.80 लाख की ठगी की थी।

पीड़ित के.सी. बर्थवाल को अप्रैल महीने में एक फोन कॉल आया जिसमें खुद को एसबीआई क्रेडिट कार्ड विभाग का अधिकारी बताकर कहा कि उनके कार्ड से 588.82 डेबिट हो चुके हैं। डर और भ्रम के माहौल में उनसे एक लिंक पर क्लिक कर केवाईसी अपडेट करने को कहा गया। लिंक पर क्लिक करते ही उन्होंने अपनी क्रेडिट कार्ड जानकारी और ओटीपी साझा कर दी। अगले कुछ दिनों में उनके खाते से कुल 10.95 लाख रुपये की अवैध निकासी हो गई।

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी अमित के अनुसार पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने जामताड़ा में 2 दिन तक लगातार रेकी कर, स्थानीय वेशभूषा में रहकर शातिरों की पहचान की। इसके बाद मुजफ्फर जिलानी और आफताब अंसारी को मौके से गिरफ्तार किया गया। बाद में तीसरे आरोपित इकबाल रजा को भी दबाेच लिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी