कंचनजंघा एक्सप्रेस से गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.pf0{} लामडिंग (असम), 2 जुलाई (हि.स.)। भारतीय रेल से नशे की तस्करी करने वाले गिरोह के खिलाफ लामडिंग रे
कंचनजंघा एक्सप्रेस से गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार


body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.pf0{}

लामडिंग (असम), 2 जुलाई (हि.स.)। भारतीय रेल से नशे की तस्करी करने वाले गिरोह के खिलाफ लामडिंग रेल पुलिस और सीआईबी ने एक बार फिर से कड़ी कार्रवाई की है। 13174 डाउन कंचनजंघा एक्सप्रेस में चलाए गए संयुक्त अभियान के दौरान टीम ने उत्तर प्रदेश निवासी प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से 6 किलो गांजा के भी बरामद किया गया है।

पकड़े गए तस्कर से पूछताछ के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपित का किस नशा तस्कर गिरोह से संबंध है। रेलवे सुरक्षा बल की यह कार्रवाई नशे के खिलाफ अभियान को गति दे रही है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश