Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 2 जुलाई (हि.स.)। शासन के युक्तियुक्तकरण से विद्यार्थियों को अच्छी सुविधा मिल रही है, उनके शिक्षकों की कमी तो पूरी हुई। साथ ही गुणवत्तापूर्वक शिक्षा भी मिल रही है। पहले इस स्कूल में केवल 5 शिक्षक थे और 235 विद्यार्थी थे जिसके कारण शिक्षण प्रदान करने में कठिनाई होती थीं, अब युक्तियुक्तकरण से तीन शिक्षकों की पदस्थापना हुई है। इससे विद्यार्थियों को संतुलित ढंग से शिक्षण उपलब्ध हो रहा है।
शासकीय प्राथमिक शाला जनता कालोनी, गुढियारी की प्रधान पाठिका रूपलता कानेकर ने बताया कि, अब शिक्षक की व्यवस्था हो जाने से विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा मिल रही है और परिणाम भी गुणवत्तापूर्वक आएगा | उन्होने इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर