Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भोपाल, 02 जुलाई (हि.स.)। शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने अपनी बेटी गिरीश नंदिनी सिंह का एडमिशन अनूपपुर जिले के ग्राम राजेंद्र के शासकीय प्राथमिक कन्या विद्यालय में कराया है। स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रदाप सिंह ने सांसद हिमाद्री सिंह के इस निर्णय की सराहना की है।
स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह ने बुधवार को अपने बयान में कहा कि इस सकारात्मक संदेश से अन्य जन-प्रतिनिधियों एवं नागरिकों को प्रेरणा मिलेगी। जन-सामान्य में सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता के प्रति उनका विश्वास और अधिक मजबूत होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर