सड़क दुर्घटना में एक की मौत, पंद्रह घंटे बाद सड़क जाम हटा
चतरा, 2 जुलाई (हि.स.)। टंडवा सिमरिया मुख्य पथ पर स्थित रहमतनगर के समीप एक हाइवा ने ट्रक चालक को अपने चपेट में ले लिया। जिसमे ट्रक चालक की इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गई। केरेडारी सलगा कुठान निवासी आशीष रजक (32) अपने ट्रक से कोयला लेकर बनारस
समझौता करते लोग


चतरा, 2 जुलाई (हि.स.)। टंडवा सिमरिया मुख्य पथ पर स्थित रहमतनगर के समीप एक हाइवा ने ट्रक चालक को अपने चपेट में ले लिया। जिसमे ट्रक चालक की इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गई। केरेडारी सलगा कुठान निवासी आशीष रजक (32) अपने ट्रक से कोयला लेकर बनारस जा रहा था। इसी दौरान रहमतनगर के पास उसका ट्रक (जेएच 02 एवाई 2229) खराब हो गया। खराब ट्रक को दुर्घटना से बचाने के लिए वह वाहन के पिछले हिस्से झाड़ी लगा रहा था।

इसी बीच पीछे से आ रही एक अनियंत्रित हाइवा (जेएच 02 बीएस 5850) ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। घटना में चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने टंडवा सिमरिया मुख्य पथ से कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप करा दिया। परिजन 25 लाख और नौकरी की मांग पर अड़े थे। जेएमएम जिलाध्यक्ष सह कबरा मुखिया नीलेश ग्यासेंन, मुखिया महावीर साव, प्रकाश यादव, चंद्रदेव साव, नितेश राणा, बालेश्वर महतो के पहल पर वार्ता की गई। वार्ता में परिजनों को छह लाख नगद और एक लाख आपदा प्रबंधन से दिए जाने का आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी