Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}
ईटानगर, 2 जुलाई(हि.स) सेव अरुणाचल यूथ एसोसिएशन (एसएवाईए) ने राज्य सरकार और पुलिस विभाग से प्रदेश में अवैध रूप से खुलेआम लॉटरी के आयोजन के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
अरुणाचल प्रेस क्लब में बुधवार को एसएवाईए के अध्यक्ष लिखा रजनीक ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में लॉटरी और हाउसी प्रतिबंधित है, लेकिन हर साल किसी न किसी संगठन द्वारा त्योहार या किसी अन्य महत्वपूर्ण अवसर के नाम पर पूरे राज्य में वन टाइम लॉटरी और हाउजी का आयोजन किया जाता है।
उन्होंने कहा कि कई त्योहार आयोजक, कबीले और कुछ संघ के सदस्य सरकारी आदेश का उल्लंघन करके राजधानी ईटानगर और राज्य के अन्य स्थानों पर भी खुलेआम लॉटरी और हाउशी टिकट बेच रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में राज्य के पुलिस महानिदेशक को एक शिकायत सौंपी गई है, जिसमें मामले पर तत्काल उचित कार्रवाई की मांग की गई है। डीजीपी ने सभी पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में इस मामले पर आवश्यक पहल करने के लिए लिखित निर्देश दिए हैं।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी