पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा : स्वामित्व योजना से मिला पुश्तैनी घर का हक, संपत्ति कार्ड से बदला जीवन
जोधपुर, 02 जुलाई (हि.स.)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत ग्राम पंचायत भेड़ में आयोजित शिविर, दीपचंद पुत्र फुसाराम के लिए एक ऐतिहासिक दिन बन गया। करीब 70 वर्षों से आबादी भूमि में बसे होने के बावजूद उनका परिवार अब तक अपने
jodhpur


जोधपुर, 02 जुलाई (हि.स.)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत ग्राम पंचायत भेड़ में आयोजित शिविर, दीपचंद पुत्र फुसाराम के लिए एक ऐतिहासिक दिन बन गया। करीब 70 वर्षों से आबादी भूमि में बसे होने के बावजूद उनका परिवार अब तक अपने घर के कानूनी स्वामित्व से वंचित था। भारत सरकार की स्वामित्व योजना के अंतर्गत दीपचंद को जब संपत्ति कार्ड सौंपा गया, तो जैसे वर्षों की चिंता एक ही पल में उतर गई।

संपत्ति कार्ड मिलते ही दीपचंद ने कहा, अब मैं अपने पुश्तैनी मकान का मालिक हूं। पहले बैंक से ऋण लेने में परेशानी होती थी, क्योंकि मेरे पास कोई अधिकारिक दस्तावेज नहीं था। अब यह मुश्किल नहीं रहेगी। इसी प्रकार, ग्राम पंचायत पंडित जी की ढाणी में आयोजित शिविर में चंद्रसिंह पुत्र जसवंतसिंह को भी उनके पुश्तैनी आवास का अधिकार प्राप्त हुआ। चंद्रसिंह का परिवार भी पिछले सात दशकों से इसी भूमि पर निवासरत था, लेकिन दस्तावेजों के अभाव में स्वामित्व स्पष्ट नहीं था। अब संपत्ति कार्ड मिलने से न सिर्फ उन्हें कानूनी पहचान मिली है, बल्कि आर्थिक रूप से भी वे सशक्त हो पाएंगे। पंचायत समिति बावड़ी की ग्राम पंचायत हतुण्डी में भी स्वामित्व योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें शिविर प्रभारी शंभुदयाल, सरपंच भंवरी देवी और ग्राम विकास अधिकारी अशोक कुमार जाखड़ की देखरेख में पात्र व्यक्तियों को तत्काल प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किए गए। शिविर में पारसराम पुत्र राजूराम भील और मिश्रीलाल सोनी पुत्र प्रेमराज सोनी को संपत्ति कार्ड सौंपे गए। ग्राम पंचायत गुड़ा विश्नोईयान में आयोजित संबल शिविर में बालु दास पुत्र चंद्र दास को स्वामित्व योजना के तहत पट्टा प्रदान किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश