Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 2 जुलाई (हि.स.)। भारत स्काउट गाईड्स राज्य के अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल एवं राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव के मार्गदर्शन में आज बुधवार को जिलास्तरीय स्काउट गाईड्स के स्काउट मास्टर गाईड कैप्टन एवं रोवर रेंजर लीडर प्रभारियों की समीक्षा बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई।
बैठक में राज्य मुख्यालय से आयुक्त शैलेन्द कुमार मिश्रा एवं जिला मुख्य आयुक्त शिवनाथ यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में प्रशिक्षित स्काउट गाईडस प्रभारियों की परिचय प्राप्त किया गया तत्पश्चात स्काउट गाईडस के बेसिक जानकारी तथा स्काउटिंग अंतर्गत संचालित गतिविधियां के संबंध में जानकारी ली गई। बीएसजीयु आईडी प्रशिक्षित शिक्षकों को बनाने बीएसजी इवेंट बनाने एवं बच्चों का पंजीयन कराने सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस दौरान जिला प्रशिक्षण आयुक्त अरूण कुमार पटेल, जिला सचिव अम्बेश्वर राम रवि, सोनिया ओयमा ने स्काउटिंग गतिविधि एवं रेफरेसर कोर्स पर जोर दिया। बैठक में सभी विकासखण्ड के स्काउट सचिव एवं स्काउटस प्रभारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय