यूनिवर्सिटी की उड़नदस्ता टीम ने वाईएनपी डिग्री कॉलेज परीक्षा केन्द्र का किया निरीक्षण
अररिया 02 जुलाई(हि.स.)। रानीगंज वाईएनपी डिग्री कॉलेज परीक्षा केंद्र का पूर्णियां विश्वविद्यालय पूर्णियां द्वारा गठित उड़नदस्ता दल ने औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण दल में प्रो. इस्तियाक अहमद तथा प्रो. हेमंत मिश्रा थे।उड़नदस्ता दल अचानक केंद्र पर पहुंचे
अररिया फोटो:परीक्षा केंद्र का निरीक्षण


अररिया 02 जुलाई(हि.स.)। रानीगंज वाईएनपी डिग्री कॉलेज परीक्षा केंद्र का पूर्णियां विश्वविद्यालय पूर्णियां द्वारा गठित उड़नदस्ता दल ने औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण दल में प्रो. इस्तियाक अहमद तथा प्रो. हेमंत मिश्रा थे।उड़नदस्ता दल अचानक केंद्र पर पहुंचे और सीधे परीक्षा कक्ष में सघन जांच करने लगे । हालांकि कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह, कुलसचिव प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता तथा परीक्षा नियंत्रक प्रो. अरविंद वर्मा तथा उप परीक्षा नियंत्रक प्रो. संतोष कुमार सिंह के निर्देश के अनुसार परीक्षा में शुचिता बनाए रखने के लिए प्रधानाचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ अशोक कुमार आलोक तथा सहायक केंद्राधीक्षक डॉ नूतन आलोक तथा प्रो. सूर्यानंद सिंह के नेतृत्व में मुख्य प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों से मोबाइल फोन, चिट पुर्जा ,इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, प्रतिबंधित सामग्रियों को रखवा कर प्रवेश करने दिया जाता है।

उड़नदस्ता दल ने परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुभाष चंद्र सिंह तथा वीक्षकों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

प्रधानाचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ अशोक कुमार आलोक के हवाले से सहायक केंद्राधीक्षक डॉ नूतन आलोक ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक प्रो.सुभाष चंद्र सिंह, प्रो. सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में प्रत्येक कक्ष में कई बार जांच की जाती है। उन्होंने बताया कि पीपुल्स कॉलेज कॉलेज अररिया के फोर्थ सेमेस्टर 2023--27 की परीक्षा का केंद्र निर्धारित किया गया है। आज प्रथम पाली में एमजेसी छठी के विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी मैथेमेटिक्स, कॉमर्स जियोलॉजी तथा होमसाइंस तथा द्वितीय पाली में एमजेसी छठी के विषय पॉलिटिकल साइंस , प्राचीन इतिहास, श्रम एवं समाज कल्याण,मानव शास्त्र, अर्थशास्त्र,ग्रामीण अर्थशास्त्र और उर्दू विषय की परीक्षा हुई। दोनों पालियों की परीक्षा में कुल 226 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर