Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 02 जुलाई (हि.स.)। नवाबगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गई। बुधवार को सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
अपर पुलिस उपायुक्त पुष्कर वर्मा ने बताया कि नवाबगंज थाने को सूचना मिली कि सूबेदार का पूरा गांव निवासी अनारा देवी (42) पत्नी लालते की सर्पदंश से मौत हो गई। इस जानकारी पर थाना पुलिस पहुंची और शव कब्जे में लिया पूछताछ में परिवार वालों ने बताया कि मृतक महिला बीती रात लगभग 10 बजे अनारा देवी घर में किसी काम से जा रही थी, इस दौरान उसके पैर में सर्प ने डस लिया। हालांकि जान बचाने की कोशिश में नजदीकी अस्पताल ले गए थे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घाेषित कर दिया। मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए मृतक महिला के शव काे पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल