प्रयागराज: भीम आर्मी से जुड़े एक युवक की हुई रहस्यमय मौत
प्रयागराज, 02 जुलाई (हि.स.)। खीरी थाना क्षेत्र के सिंघपुर खुर्द के रहने वाले भीम आर्मी से जुड़े एक युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में मंगलवार की रात स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में मौत हो गई। चिकित्सकों ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। पुलिस उपाय
प्रयागराज के खीरी थाने की फोटो


प्रयागराज, 02 जुलाई (हि.स.)। खीरी थाना क्षेत्र के सिंघपुर खुर्द के रहने वाले भीम आर्मी से जुड़े एक युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में मंगलवार की रात स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में मौत हो गई। चिकित्सकों ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव का कहना है कि मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि खीरी के सिंगापुर गांव निवासी सुनील कुमार गौतम 25 वर्ष पुत्र लोढ़ई उर्फ संगम लाल के पेट में अचानक दर्द शुरू हुआ तो परिवार के लोगों ने उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत खराब होने पर चिकित्सकों ने उसे स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहां उसकी मंगलवार की रात मौत हो गई। हालांकि इस दौरान पुलिस टीम भी वहां पहुंची तो परिवार के लोगों ने कहा कि हम कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करना चाहते है। फिर भी यदि परिवार के लोग सूचना देंगे तो आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। उसकी मौत कैसे हुई इसके लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

कुछ लोग भ्रामक खबर फैलाकर लोगों में अशांति उत्पन्न करना चाह रहे है। सोशल मीडिया में भ्रम फैलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल