Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भोपाल, 2 जुलाई (हि.स.)। राजधानी भोपाल के सूखी सेवनिया क्षेत्र में मंगलवार रात एक कार ने बाइक सवार पोकलेन मशीन ऑपरेटर को रौंद दिया। गंभीर रूप से जख्मी युवक काे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार 41 वर्षीय सुरेश डाबर रतनपुर में एक पोकलेन मशीन ऑपरेट करने का काम करता था। वह मूल रूप से रायसेन जिले का रहने वाला था। मंगलवार की रात करीब आठ बजे वह अपनी बाइक से जा रहा था, तभी इमलिया के पास उसे किसी अज्ञात कार ने रौंद दिया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। मृतक के दो बेटे और दो बेटी हैं। बुधवार की दोपहर को पाेस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। अंतिम संस्कार पैतृक गांव में ही होगा। रिश्तेदार गांव के लिए शव को लेकर रवाना हो चुके हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे