Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ओरछा/झांसी, 2 जुलाई (हि.स.)। बुन्देलखण्ड की अयोध्या कही जाने वाली धार्मिक व पर्यटन नगरी ओरछा को झांसी से जोड़ने वाले मार्ग पर स्थित रेलवे के अंडर पास में बरसात में जल भराव की समस्या के चलते आवागमन में परेशानी का सबब बनी हुई है। हालत में सुधार के लिए रेलवे एक बार फिर से इसकी मरम्मत कराने जा रहा है। ऐसे में 2 एवं 3 जुलाई को 24 घंटे के लिए यहां से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। अब ओरछा से झांसी और झांसी से ओरछा आने-जाने वाले आमजन के साथ ही श्रद्धालुओं को घूम कर आना-जाना पड़ेगा।
उत्तर मध्य रेलवे के सहायक मंडल अभियंता ने एनएच -29 पर ओरछा रेलवे के पास बने हुए अंडर पास की रोड के सरफेस की मरम्मत के लिए प्रशासन से आवागमन को प्रतिबंधित करने की अनुमति मांगी थी। इस पर कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में 2 जुलाई की रात 11 बजे से 3 जुलाई की रात 11 बजे तक इस मार्ग को बंद रखने की अनुमति दी गई है। रेलवे प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक 24 घंटे के लिए यह मार्ग पूरी तरह से बंद रहेगा। विदित हो कि ओरछा को झांसी से सीधे जोड़ने वाला यह प्रमुख मार्ग है। इसी मार्ग से झांसी, ग्वालियर से लेकर दिल्ली तक के श्रद्धालु सीधे ओरछा आते हैं। अब यह मार्ग 24 घंटे बंद रहने पर श्रद्धालुओं को कुम्हर्रा भट्टा गांव होकर आना-जाना पड़ेगा। ऐसे में लोगों को 5 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना होगा।
उल्लेखनीय है कि इस अंडर पास की मरम्मत रेलवे तीसरी बार करा रहा है। निर्माण के समय इस पर ध्यान न देने से यहां पर हर समय जल भराव की समस्या बनी रहती है। बारिश के समय में तो यह परेशानी और भी जटिल हो जाती है। रेलवे द्वारा पहले भी दो बार किए गए काम के बाद इसका स्थाई समाधान नहीं हो सका है और अब तीसरी बार यहां पर मरम्मत कार्य हाेने जा रहा है। हालांकि इस समस्या के निदान के लिए एक और अंडर पास बनाया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया