Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नवादा,, 2 जुलाई (हि.स.)।नवादा जिले के रजौली में बुधवार को थानाक्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक स्थित विनोबा नगर गाँव के ईंट भठ्ठा के समीप मैजिक वैन पलटने से दर्जनभर स्कूली बच्चे घायल हो गये।
बताया जाता है कि नगर क्षेत्र के डाकबंगला चौराहा के समीप माउंट एसएससी पब्लिक स्कूल मैजिक वैन स्कूल में छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रहा था। इस बीच वैन विनोबा नगर गाँव से कुछ दूर आगे अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे दर्जनभर बच्चे घायल हो गए । माैके पर आसपास रहे ग्रामीणों ने सभी बच्चों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में भर्ती कराया, जहाँ चिकित्सक परितोष कुमार ने सभी घायलों का इलाज किया। सभी बच्चें खतरे से बाहर बताये जा रहे है।
घायलों में करमाखुर्द निवासी गणेश प्रसाद के पुत्र सोनू कुमार,प्राणचक निवासी लालकुश प्रसाद के पुत्र पीयूष कुमार,मंझला सेम निवासी कपिल प्रसाद के पुत्र साजन कुमार,मिथलेश प्रसाद के पुत्र आदर्श कुमार,करमाखुर्द निवासी शंभु यादव की पुत्री निशु कुमारी,बखोरी निवासी राजेश कुमार के पुत्री शिवानी कुमारी,भाईजीभीता निवासी रविन्द्र कुमार के पुत्र आयुष कुमार,प्राणचक निवासी लौकुश प्रसाद के पुत्री प्रियंका कुमारी,ढाब निवासी अंकित चौधरी के पुत्री वर्षा कुमारी
शामिल है।
घटना की सूचना पर अनुमंडलीय अस्पताल पहुँचे रजौली थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने सभी घायलों का हालचाल जाना और घटना से संबंधित आवश्यक जानकारी ली।घटना के बाद मैजिक का चालक फरार हो गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन