Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोरिया, 2 जुलाई (हि.स.)। विधानसभा का षष्ठम् सत्र 14 जुलाई से शुक्रवार 18 जुलाई तक कुल 05 बैठके संचालित होना है, जिसके फलस्वरूप विधानसभा प्रश्न, ध्यानाकर्षण सूचनाएँ एवं प्रस्ताव सूचनाओं की जानकारी प्राप्त करने तथा संबंधित कर्मचारियों द्वारा तत्काल कार्यवाही पूर्ण कर समय-सीमा के अन्दर विधानसभा प्रश्नों के उत्तर राज्य शासन को प्रेषित कराये जाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, कोरिया चन्दन त्रिपाठी ने डिप्टी कलेक्टर उमेश कुमार पटेल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। सम्बंधित अधिकारी मोबाइल नम्बर +91-7000876785 एवं कार्यालय का दूरभाष नम्बर +91-07836-232721 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल