नागदा : भाजपा उज्जैन जिला उपाध्यक्ष और उनके परिजनों के खिलाफ दर्ज प्रकरण की जांच पर अड़ा रघुवंशी समाज
नागदा, 2 जुलाई (हिंस)भाजपा उज्जैन जिला उपाध्यक्ष बबीता रघुवंशी और उनके परिजनों के खिलाफ इंदौर में दर्ज दहेज प्रताड़ना प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर रघुवंशी समाज आगे आया है l समाज जनों ने एकजुट होकर एसपी इंदौर के नाम थाना प्रभारी नागदा क
थाना प्रभारी को ज्ञापन देते समाजजन


नागदा, 2 जुलाई (हिंस)भाजपा उज्जैन जिला उपाध्यक्ष बबीता रघुवंशी और उनके परिजनों के खिलाफ इंदौर में दर्ज दहेज प्रताड़ना प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर रघुवंशी समाज आगे आया है l समाज जनों ने एकजुट होकर एसपी इंदौर के नाम थाना प्रभारी नागदा को विज्ञापन दिया l ज्ञापन में मांग है कि उच्च स्तर के अधिकारी से प्रकरण की जांच कराई जाए l ज्ञापन की प्रति हिंदुस्थान समाचार को उपलब्ध कराई l जिसमें बताया गया कि श्रीमती बबीता के पुत्र आदित्य सिंह का विवाह 23 जुलाई को इंदौर में परिधि पिता जगदीशनिवासी शिव शक्ति नगर इंदौर के साथ हुआ था l

विवाह के बाद परिधि का व्यवहार परिजनों से ठीक नहीं रहा l वह गत 6 माह से मायके इंदौर में निवास कर रही है l परिधि की शिकायत पर बबीता के पति प्रहलाद सिंह रघुवंशी, पुत्रगण नितिन, आदित्य सिंह, पुत्रवधू दीप्ति रघुवंशी और पुत्री नेहा सिंह के खिलाफ इंदौर महिला थाने में झूठा प्रकरणदर्ज किया गया हैl इस कारण से स्थानीय रघुवंशी समाज में आक्रोश व्याप्त है l प्रकरण की उच्च अधिकारी से जांच कराई जाएl आवेदन पर समाज के अध्यक्ष चैन सिंह रघुवंशी समेत कई लोगों के हस्ताक्षर है.lज्ञापन देते समय बसंत रघुवंशी, अभिभाषक विनोद सिंह रघुवंशी, विजय सिंह रघुवंशी, सुरेश सिंह रघुवंशी, सुभाष रघुवंशी सुनील रघुवंशी आदि मौजूद थे l

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कैलाश सनोलिया