बदमाशों ने बजरंगबली की प्रतिमा तोड़ी, जांच में जुटी पुलिस
हजारीबाग, 2 जुलाई (हि.स.)। हजारीबाग के मीठा तालाब स्थित प्राचीन मंदिर में बजरंगबली की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने खंडित कर दिया। यह घटना मंगलवार देर रात की है। प्रतिमा खंडित करने की खबर फैलते ही इलाके में तनाव का माहौल बन गया। स्थानीय लोग बड़ी संख्या
जांच करती पुलिस


हजारीबाग, 2 जुलाई (हि.स.)। हजारीबाग के मीठा तालाब स्थित प्राचीन मंदिर में बजरंगबली की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने खंडित कर दिया। यह घटना मंगलवार देर रात की है। प्रतिमा खंडित करने की खबर फैलते ही इलाके में तनाव का माहौल बन गया। स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मंदिर परिसर में जुट गए। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी देर रात मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।स्थानीय लोगों के मुताबिक इस मंदिर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने का पांचवां मामला है। इससे लोगों में नाराजगी है और वे लगातार प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही सदर एसडीपीओ अमित आनंद, अनुमंडल पदाधिकारी वैधनाथ कामती और अंचल अधिकारी मयंक भूषण ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। अधिकारियों ने मंदिर समिति के सदस्यों और स्थानीय लोगों से बात कर स्थिति को शांतिपूर्ण ढंग से संभालने की कोशिश की।

प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। रात में ही फ्लैग मार्च कराया गया। एसडीपीओ अमित आनंद ने बताया कि जांच में कुछ अहम सुराग मिले हैं। बहुत जल्द आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार