Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 2 जुलाई (हि.स.)। असम के जल संसाधन मंत्री पियूष हजारिका ने बुधवार को जनता भवन स्थित कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने राज्य में बाढ़ और कटाव की पुनरावृत्ति की समस्याओं से निपटने के लिए विभाग द्वारा उठाए गए कदमों की स्थिति, प्रगति और संचालन पहलुओं की समीक्षा की।
जल संसाधन मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के निर्देशन में विभाग आपातकालीन सुरक्षा उपायों के कार्यान्वयन और नए बांधों के निर्माण में अत्याधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान यह भी परखा गया कि राज्य के कौन-कौन से क्षेत्र अभी भी कटाव या बाढ़ के खतरे में हैं।
मंत्री हजारिका ने जिलों में भेजे गए सामग्रियों की पर्याप्तता की भी जांच की और विभागीय अधिकारियों ने यह जानकारी ली कि क्या कहीं अतिरिक्त संसाधनों की आवश्यकता है? उन्होंने अधिकारियों को 331 चिन्हित संवेदनशील स्थलों पर समयबद्ध तरीके से सुरक्षा कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही कार्यों में दक्षता, पारदर्शिता और वित्तीय अनुशासन बरतने की सख्त हिदायत भी दी, ताकि सार्वजनिक धन का दुरुपयोग न हो।
समीक्षा बैठक में जल संसाधन विभाग के विशेष मुख्य सचिव सयेदिन अब्बासी, मुख्य अभियंता भास्कर शर्मा सहित विभाग के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी और जिलों से जुड़े अभियंता भी वर्चुअल रूप से शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश