Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायगढ़, 2 जुलाई (हि.स.)। तेज बारिश से शहर के विभिन्न स्थानों पर जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई है। इस पर महापौर जीवर्धन चौहान ने बुधवार काे निरीक्षण कर अधिकारियों को राहत कार्य पहुंचाने के निर्देश दिए।
वर्तमान में बारिश तेज हो गई है, इससे शहर के निचले स्तर पर जल भराव होने की शिकायत भी आ रही है। मंगलवार को हुई बारिश के कारण शहर के विभिन्न मोहल्ले में पानी भरने की शिकायत मिली। इसपर महापौर चौहान एवं पार्षदगण ने आज बेलादूला, खेतपारा, बंगला पारा, नवापारा, काशीराम चौक क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान निगम के अधिकारी भी मौजूद थे। जल भराव से निबटने वैकल्पिक व्यवस्था, जेड मड पम्प की व्यवस्था रखने के साथ वैकल्पिक नाली निकालने संबंधित कारवाई शीघ्र करने के निर्देश महापौर ने अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के निवासियों से मुलाकात कर चर्चा की और सब्र रखने और समस्या से जल्द ही निजात मिलने का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान पार्षद यादराम साहू, अजय मिश्रा, केशव जायसवाल, सहायक अभियंता सुरज देवांगन, स्वास्थ्य प्रभारी शिव यादव मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान