Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 02 जुलाई (हि.स.)। मंडी सदर के विधायक एवं पूर्व मंत्री अनिल शर्मा ने मंडी शहर में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने बुधवार को सुबह रघुनाथ का पधर, टारना , जेल रोड़ सहित अन्य प्रभावित जगहों का निरीक्षण किया। उन्होंने भारी बारिश और भूस्खलन से हुए नुक्सान तथा आपदा प्रभावितों को नगर निगम और प्रशासन की ओर से उचित राहत प्रदान करने के दिशा निर्देश दिए।
अनिल शर्मा ने नगर निगम के आयुक्त को नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने और टारना में हुए लिंक रोड के निर्माण की गुणवत्ता को लेकर भी आयुक्त को जांच करने के बारे में कहा । उन्होंने जिला प्रशासन , आयुक्त नगर निगम, पुलिस और अग्निशमन विभाग का भी धन्यवाद किया कि आपदा में त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभावित लोगों को सही समय पर रेस्क्यू कर किसी भी तरह से जान की हानि होने से बचाया। इस मौके पर नगर निगम के महापौर वीरेंद्र भट्ट, टारना वार्ड की पार्षद दीपाली जासवाल,पूर्व पार्षद बंसी लाल सहित वार्ड के लोग उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा