बस्तर संभाग में चार दिनों से जारी बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, विद्यालयों में अवकाश घाेषित
जगदलपुर, 2 जुलाई। बस्तर संभाग में पिछले चार दिनों से जारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हाे गया है, निचले इलाकाें में जल-भराव से घराें में पानी प्रवेश करने लगा है, वहीं नदी-नाले का जल स्तर भी बढ़ने लगा है। अभी तक कहीं से अप्रियघटना की सूचना नहीं है। ज
बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त


जगदलपुर, 2 जुलाई। बस्तर संभाग में पिछले चार दिनों से जारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हाे गया है, निचले इलाकाें में जल-भराव से घराें में पानी प्रवेश करने लगा है, वहीं नदी-नाले का जल स्तर भी बढ़ने लगा है। अभी तक कहीं से अप्रियघटना की सूचना नहीं है। जगदलपुर के चित्रकोट मार्ग पर बिनाका मॉल के सामने गायत्री नगर के सैकड़ों मकान के भीतर बारिश का पानी घुस गया है। पांच साल पहले बड़े नाले का निर्माण किया गया था, जिसके साथ पुलिया भी बनाई गई। लेकिन फिर भी लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

जगदलपुर महापाैर संजय पांड़े बुधवार काे गायत्री नगर पंहुचकर पानी निकासी की व्यवस्था का अवलाेकन किया। भारी बारिश की वजह से बस्तर जिले के कलेक्टर ने बस्तर जिले के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी खंड स्त्रोत समन्वयक प्राचार्य संकुल समन्वयक काे आदेश जारी कर सभी शासकीय और अशासकीय की विद्यालयों में एक दिन के लिए अवकाश की घोषणा कर दी है। उक्त जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल द्वारा दी गई है।

लगातार बारिश से आमागुड़ा चौक में एक विशाल वृक्ष नेशनल हाइवे-30 में गिर गया, घटना की सूचना पर यातायात पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर घंटो की मशक्कत के बाद वृक्ष को हटाया गया। यातायात पुलिस के डीएसपी संतोष जैन ने बताया कि आमागुड़ा चौक में बुधवार की सुबह 6:30 बजे एक वृक्ष सड़क पर गिर गया, जिससे एक तरफ से यातायात बाधित हाे गया था, जिसे तत्काल वन विभाग की मदद से सड़क पर गिरे हुए वृक्ष को हटाकर आवागमन शुरू किया गया।

अधिकारिक जानकारी के अनुसार इंद्रावती, गोदावरी, संकनी-डंकनी तथा शबरी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। सुकमा जिला प्रशासन बाढ़ आपदा से बचने के लिए देशी जुगाड़ से प्लास्टिक जैकेट बनाया गया है और मार्कडील किया गया है। लोगों से अपील की है कि शबरी नदी के आस-पास जाने के लिए मना किया गया है। बीजापुर जिले के अंदरूनी इलाको में छोटे नदी-नालों पर जलस्तर बढ़ रहा है। अंदरूनी इलाके के सभी स्कूलें बंद कर दी गई हैं। भोपालपटनम तिम्मेड़ और तारलागुड़ा इलाके के डूबान क्षेत्र में में नगर सेना को तैनात किया गया है। बस्तर जिले में इंद्रावती नदी का जलस्तर बढ़ रहा है, स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा अस्थाई शिविर बनाया गया है और सतत् निगरानी रखी जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे