Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुना, 2 जुलाई (हि.स.)। गुना। जिला न्यायालय को स्थानातंरित करने को लेकर वकीलों ने बुधवार को रिमझिम बारिश के बीच उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान शहर के हनुमान चौराहे पर चक्काजाम किया गया। वकील कलेक्टर को ज्ञापन देने की जिद पर अड़े हुए थे। ढाई घंटे से अधिक के चक्काजाम के बावजूद जब कलेक्टर ज्ञापन लेने नहीं आए तो उन्होने एक श्वान को कलेक्टर मानकर उसे प्रतिकात्मक रुप में ज्ञापन सौपा। इसके लिए श्वान के गले में कलेक्टर गुना लिखकर पट्टी टांगी गई। दूसरी ओर चक्काजाम के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। चारों दिशाओं में वाहनों की लंबी कतार लगी रही, वहीं गली-मोहल्लों में भी वाहनों का दबाव बढ़ गया।
कलेक्टर के खिलाफ की नाराजगी
उल्लेखनीय है कि जिला न्यायालय को हनुमान चौराहे से स्थानांतरित कर उसे गोकुल सिंह चक ले जाया जा रहा है। जिसका वकील विरोध कर रहे है। गत दिवस उन्होने जिला न्यायाधीश को ज्ञापन सौपा था, वहीं जिला अभिभाषक संघ के तत्वावधान में बुधवार को वह प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुँचे। यहां उन्होने कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल को ही ज्ञापन लेने आने की मांग रखी, किन्तु कलेक्टर नहीं आए। जिस पर वकील भडक़ गए और उन्होने कलेक्टर के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। वकीलों ने इस दौरान चक्काजाम की चेतावनी भी दी। इसके बाद भी काफी देर तक कलेक्टर ज्ञापन लेने नहीं पहुँचे। जिस पर वकीलों का गुस्सा भड़क़ गया और वह चक्काजाम के लिए हनुमान चौराहे पर पहुंच गए।
हनुमान चौराहे पर लगाया जाम
वकीलों ने हनुमान चौराहे पर मानव श्रंखला बनाकर जाम लगा दिया। इस दौरान आवागमन ठप पड़ गया और थोड़ी ही देर में वाहनों की लंबी कतार लग गई। बड़ी संख्या में लोग इस जाम में फंस गए। जाम खुलवाने के लिए प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुँचे और उन्होने वकीलों को समझाने की कोशिश की, किन्तु वकील कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान वकीलों ने नारेबाजी की और मजीरे भी बजाए। यह जाम ढाई घंटे से ज्यादा का रहा। इसके बाद भी कलेक्टर ज्ञापन लेने के लिए नहीं आए। जिस पर भडक़े वकील एक श्वान को मौके पर लेकर आए और उसके गले में कलेक्टर गुना लिखी तख्ती लटकाकर उसे ज्ञापन दिया। इसके बाद जाम खुला और लोगों ने राहत की सांस ली।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक शर्मा