आधार ऑपरेटरों एवं पर्यवेक्षकों के लिए कार्यशाला आयोजित
धर्मशाला, 02 जुलाई (हि.स.)। यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ द्वारा डिजिटल टेक्नोलॉजीज एवं गवर्नेंस विभाग, हिमाचल प्रदेश सरकार के सहयोग से एक दिवसीय मेगा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ध
कार्यशाला के दौरान एडीसी का स्वागत करते हुए।


धर्मशाला, 02 जुलाई (हि.स.)।

यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ द्वारा डिजिटल टेक्नोलॉजीज एवं गवर्नेंस विभाग, हिमाचल प्रदेश सरकार के सहयोग से एक दिवसीय मेगा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला में किया गया। इस कार्यशाला में प्रदेश भर से 100 से अधिक आधार ऑपरेटरों एवं पर्यवेक्षकों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा विनय कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर निदेशक यूआईडीएआई क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ जगदीश कुमार ,संयुक्त निदेशक डिजिटल टेक्नोलॉजीज एवं गवर्नेंस विभाग अनिल सैमवाल, उपनिदेशक तेजिंदर पाल सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर विजय शंकर एवं सहायक प्रबंधक दीपक कुमार उपस्थित रहे।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि आधार आज नागरिकों के जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है और यह राज्य में सेवा वितरण को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने आधार ऑपरेटरों की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना करते हुए उन्हें आधार प्रणाली की रीढ़ बताया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ई&यू (एनरोलमेंट व अपडेट) प्रक्रिया पर रिफ्रेशर ट्रेनिंग, एडवांस टूल्स (यूनिवर्सल क्लाइंट) का परिचय एवं डेटा सुरक्षा और अनुपालना पर जानकारी दी गई तथा प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन गया।

यूआईडीएआई चंडीगढ़ द्वारा यह पहल क्षेत्रीय कर्मचारियों को सशक्त बनाने और नागरिकों को बेहतर एवं सुविधाजनक सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक अहम कदम है।

कार्यशाला के अंत में निदेशक यूआईडीएआई चंडीगढ़ जगदीश कुमार ने प्रतिभागियों के सवालों का उत्तर दिया और उन्हें समर्पण के साथ कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर संयुक्त निदेशक डिजिटल टेक्नोलॉजीज एवं गवर्नेंस विभाग अनिल सैमवाल, उपनिदेशक तेजिंदर पाल सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर विजय शंकर एवं सहायक प्रबंधक दीपक कुमार उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया