मनूनी बाढ़ हादसा : लापता आठवें मजदूर का अभी नही मिला कोई सुराग
धर्मशाला, 02 जुलाई (हि.स.)। धर्मशाला के साथ लगते खनियारा की मनूणी खड्ड हादसे में लापता चल रहे आठवें मजदूर का घटना के आठ दिनों बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। गौरतलब है कि अभी तक इस घटना के बाद सात शवों को बरामद कर लिया गया है जबकि एक युवक को जीवित
हादसे के बाद शवों की तलाश करते हुए।


धर्मशाला, 02 जुलाई (हि.स.)। धर्मशाला के साथ लगते खनियारा की मनूणी खड्ड हादसे में लापता चल रहे आठवें मजदूर का घटना के आठ दिनों बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। गौरतलब है कि अभी तक इस घटना के बाद सात शवों को बरामद कर लिया गया है जबकि एक युवक को जीवित रेस्क्यू किया गया है।

बीते सप्ताह 25 जून बुधवार को ही मनूणी खड्ड में प्रियर्दशनी हाईडल पॉवर प्रोजेक्ट कंपनी में काम करने वाले 13 मजदूरों पर बाढ़ का कहर बरपा था। इस दौरान किसी तरह से पांच लोग पहाड़ी जंगल की तरफ भागने में सफल हो गए थे। जबकि आठ लोग भयंकर बाढ़ की चपेट में आ गए थे, जिसमें सात लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है। जबकि आठवें लातपा मजदूर का अब तक कोई सुराग नहीं लग पा रहा है। इस संबंध में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व पुलिस विभाग की टीमें मनूणी खड्ड में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।

उधर, पुलिस विभाग कांगड़ा के एएसपी बीर बहादुर सिंह ने बताया कि अब तक आठवें लापता व्यक्ति का सुराग नहीं मिल पाया है। उन्हें खोजने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया