नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सर्वाेच्च प्राथमिकता : कलेक्टर
जांजगीर कलेक्टर ने ली जीवन दीप समिति कार्यकारिणी की बैठक
जांजगीर कलेक्टर ने ली जीवन दीप समिति कार्यकारिणी की बैठक


कोरबा/जांजगीर-चांपा, 02 जुलाई (हि.स.)। कलेक्टर जन्मेजय महोबे की अध्यक्षता में आज बुधवार को जीवन दीप समिति कार्यकारिणी की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। कलेक्टर ने कहा कि नागरिकों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इसके लिए जरूरी संसाधनों की पूर्ति और आवश्यक सुधार कार्य समयबद्ध रूप से करने कहा। उन्होंने इस दौरान कहा कि जो भी निर्माण कार्य चल रहे है उनको समय सीमा में पूर्ण किया जाए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे , मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज बर्मन, सिविल सर्जन डॉ एस एस कुजुर, डीपीएम उत्कर्ष तिवारी सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

बैठक में सिविल सर्जन द्वारा समिति के समक्ष विभिन्न बिंदुओं पर आधारित एजेंडा प्रस्तुत किया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय जांजगीर के ऑर्थाे, सर्जिकल एवं नेत्र विभाग की छत में हो रही सिपेज की समस्या के समाधान हेतु छत की मरम्मत कार्य का प्रस्ताव रखा गया। जिस पर कलेक्टर ने निर्माण विभाग के अधिकारियों को मरम्मत करने के निर्देश दिए। सिविल सर्जन ने बताया कि अस्पताल के आवश्यकता के अनुरूप जीवन दीप समिति के अंतर्गत 5 स्टाफ नर्स, 03 कम्प्यूटर ऑपरेटर रखने, विद्युत कक्ष उन्नयन, पंजीयन काउंटर के विस्तार सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हेतु उक्त विषयों पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी