Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 2 जुलाई (हि.स.)। पवित्र शहर जम्मू में ‘बम बम भोले’ के जयकारों की गूंज सुनाई दी क्योंकि पवित्र अमरनाथ यात्रा बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ जम्मू के भगवती नगर स्थित यात्री निवास से आरंभ हुई।
यहां जारी एक बयान में जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) के प्रांतीय अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता ने पूरे क्षेत्र में देखी गई आध्यात्मिक उत्साह की सराहना की और पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर की पवित्र यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत किया। उन्होंने यात्रा के सुचारू संचालन और दुनिया भर से आने वाले तीर्थयात्रियों की सुरक्षा, आराम और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार की सराहना की।
उन्होंने कहा कि यह देखकर खुशी हो रही है कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने यात्रियों के लिए व्यापक सुरक्षा, चिकित्सा, परिवहन और आवास व्यवस्था की सुविधा प्रदान करके इस अवसर पर कदम बढ़ाया है। इसमें शामिल सभी विभागों के प्रयास सराहनीय हैं। वरिष्ठ नेकां नेता ने कहा कि विशेष रूप से भगवती नगर में यात्री निवास और मार्ग के किनारे अन्य पारगमन शिविरों में बड़े पैमाने पर व्यवस्था की गई है जो इस वार्षिक तीर्थयात्रा की पवित्रता और महत्व को बनाए रखने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
यात्रा को भारत की आध्यात्मिक एकता और सांप्रदायिक सद्भाव का प्रतीक बताते हुए वरिष्ठ नेकां नेता ने लोगों विशेष रूप से युवाओं से बड़ी संख्या में भाग लेने और शांतिपूर्ण और सफल यात्रा सुनिश्चित करने में पूरे दिल से सहयोग देने की अपील की। उन्होंने जोर देकर कहा कि अमरनाथ यात्रा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं है बल्कि भाईचारे और साझा संस्कृति के हमारे सदियों पुराने लोकाचार का उत्सव है। रतन लाल गुप्ता ने स्थानीय लोगों से मेजबान की पारंपरिक भूमिका जारी रखने का भी आग्रह किया जो जम्मू और कश्मीर के लिए जाना जाता है।
उन्होंने कहा कि जम्मू के लोग विशेष रूप से व्यापारी, ट्रांसपोर्टर, होटल व्यवसायी और स्वयंसेवकों ने हमेशा इस यात्रा को सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनका योगदान अमूल्य है और प्रशंसा के योग्य है। प्रांतीय अध्यक्ष ने समुदायों के बीच शांति, भाईचारे और सकारात्मक जुड़ाव को बढ़ावा देने में ऐसे आध्यात्मिक आयोजनों के महत्व को दोहराया। उन्होंने उम्मीद जताई कि भगवान शिव के आशीर्वाद से क्षेत्र में सद्भाव और समृद्धि का युग शुरू होगा। उन्होंने यात्रा के सफल और सुरक्षित समापन के लिए भी प्रार्थना की और विश्वास व्यक्त किया कि सामूहिक प्रयासों से जम्मू और कश्मीर भारत में आध्यात्मिक पर्यटन के केंद्र के रूप में उभरता रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह