Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 2 जुलाई (हि.स.)। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की पूर्वी सिंहभूम जिला कमिटी की एक अहम बैठक बुधवार को सीतारामडेरा स्थित आदिवासी एसोसिएशन सभागार में आयोजित की गई। बैठक में मंत्री रामदास सोरेन, पार्टी के महासचिव सह प्रवक्ता बिनोद पांडे, विधायक संजीव सरदार, पूर्व सांसद सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
बैठक में सभी प्रखंडों और पंचायतों से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया। संगठन की मजबूती, नगर, महानगर, पंचायत और प्रखंड स्तर पर कमिटी गठन, तथा कमिटी के कार्यों की दिशा पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन लोगों को कमिटी का दायित्व दिया जाएगा, वे जिले के हर हिस्से में जाकर सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने के लिए रणनीति के तहत काम करेंगे। साथ ही सर्वसम्मति से राय बनी कि जिला कमिटी गठन का अंतिम निर्णय पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा लिया जाएगा और सभी कार्यकर्ता उसे मानेंगे।
मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि कमिटी गठन होते ही पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता जिला के प्रत्येक क्षेत्र में जाकर जनता को सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे और उन योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए कार्य करेंगे। बैठक का उद्देश्य संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत कर आगामी दिनों में जनता के बीच सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से पहुंचाना था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक